अजहर कुरैशी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बने सचिव

-अजहर कुरैशी के शुभ चिंतकों ने दी बधाई
अदनान खान रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
मध्यप्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परिहार ने रायसेन में अजहर कुरैशी को जिला सचिव नियुक्त किया है। यह एसोसिएशन दिव्यांग खिलाड़ियों को खेलों से जोड़ने और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के अवसर देने का काम करता है। पैरा ओलंपिक का आयोजन भी इसी उद्देश्य से किया जाता है। पिछले साल हुए पैरा ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसी को देखते हुए एसोसिएशन ने प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकारिणी का गठन किया है। अजहर कुरैशी को पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन को सचिव नियुक्त होने पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।