सईद नादां बेगमगंज रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

बेगमगंज-  महुआखेड़ा से बोरिया तिगड्डा 37 किमी  तक 60 करोड़ की लागत से बन रही निर्माणधीन सड़क के घटिया निर्माण को लेकर क्षेत्र में पहले से ही लोगों के आक्रोश व्यप्त है जो लगातार इसकी शिकायतें करते आ रहे हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद अब क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र पटेल ने भी घटिया सड़क निर्माण को लेकर असंतोष व्यक्त करते हुए इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसके संबंध में मुख्य सचिव , विभाग के प्रमुख सचिव एवं कलेक्टर को पत्र लिखने के साथ आंदोलन की दी चेतावनी ।विधायक पटेल ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों के समक्ष आरोप लगाया है कि संबंधित ठेकेदार , निर्माण एजेंसी एवं संबंधित अधिकारियों की सांठगांठ  के चलते उक्त सड़क के साथ पुलियों का भी घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। सड़क के घटिया निर्माण में मिट्टी का बेस , ऊपर से थोड़ी -सी  मुरम डालकर निर्माण शुरू करने से उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक देवेंद्र पटेल ने आरोप लगाया कि बेगमगंज से महुआखेड़ा से बोरिया जागीर तक सड़क बनने वाली सड़क से तीन दर्जन गांव जुड़े हैं ।इसके निर्माण का ठेका एनएच कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा लिया गया है । सड़क निर्माण में अधिकारियों की मिलीभगत से दो -दो पेटी कांटेक्टर निर्माण कर रहे हैं । आधी सड़क एक तो आधी सड़क दूसरा ठेकेदार बना रहा है।सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है । घटिया निर्माण को लेकर क्षेत्र के सैकड़ों किसानों में गहरा असंतोष एवं आक्रोश है ।इसी प्रकार सुल्तानगंज से हैदरगढ़ तक बन रही सड़क के घटिया निर्माण को लेकर उन्होंने असन्तोष व्यक्त करते हुए।उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए विधायक पटेल ने  मुख्य सचिव, विभाग के प्रमुख सचिव कलेक्टर को पत्र लिखकर विशेष जांच कमेटी बनाकर गुणवत्तापूर्वक कार्य कराए जाने का निवेदन किया है । विधायक का आरोप है कि सुल्तानगंज - हैदरगढ़ सड़क में ठेकेदार द्वारा मरखण्डी से मोदकपुर तक बिल्कुल पतला डामर किया है । इस सड़क के निर्माण में समतलीकरण नहीं होने से ये घटिया स्तर की बनी है । सड़क ऊबड़-खाबड़ हो गई है । जब सड़क पर  वाहनों का आवागमन होता है तो वाहन हिचकोले खाते हुए चलते हैं । भविष्य में सड़क पूरी तरह उखड़ जाएगी । ठेकेदार ने घटिया स्तर की बनाई इस सड़क में  गुडवत्ता का ध्यान ही नहीं रखा है ।दोनों सड़कों के घटिया निर्माण को लेकर वह इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ .मोहन यादव से भी भेंट करके शिकायत करेंगे  और विधानसभा सत्र में जोर-जोर से दोनों सड़कों के मुद्दे को भी उठेंगे।क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों  को लेकर उनका कहना है इसको लेकर वह गंभीर है जो भी निर्माण कार्य होंगे। उनकी गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा ।किसी भी कीमत पर घटिया कार्य नहीं होने की बात करते हुए उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते दोनों सड़कों का कार्य गुणवत्तापूर्वक नहीं कराया गया तो इसको लेकर वह जनआंदोलन भी करेंगे।पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए विधायक पटेल ने इसके लिए संबंधित ठेकेदार एवं निर्माण एजेंसी को जिम्मेदार बताते हुए कहाकि इनके खिलाफ शासन - प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए । अवैध उत्खनन के प्रश्न पर विधायक ने खनिज एवं राजस्व विभाग को जांच कर कार्रवाई किए जाने की बात कही ।

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र