वसीम कुरैशी सांंची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

जनपद पंचायत सांंची अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सरचंपा के ग्राम सिलवाहा की मुख्य सडक को गढ्ढे लील गए जिससे लोग खासे परेशान दिखाई दे रहे है ।जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत सांंची अंतर्गत ग्राम पंचायत सरचंपा के ग्राम सिलवाहा का मुख्य मार्ग पूरी तरह गढ्ढों की चपेट में आ चुका है ।तथा इस गांव के अतिरिक्त अन्य गांवों के आने जाने वाले लोगों को गहरे गढ्ढों के कारण चलना मुश्किल हो चुका है परन्तु ग्राम पंचायत बेसुध बनी हुई है ।इस मार्ग पर गहरे गहरे गढ्ढों के कारण लोगों को गिरते पडते चलने पर मजबूर हो चुके हैं जिससे न केवल लोगों को चोटिल होना पडता है बल्कि वाहनों का नुकसान भी भोगने पर मजबूर होना पडता है हालांकि विभाग सडको के जाल बिछाने की कवायद में जुटा हुआ है तथा हर गांव को सडकों से जोडने प्रयास रत हैं परन्तु इस गांव की सडक भी अपने दिन बदलने का इंतजार कर रही है जबकि सरकारें लाखों करोड़ों रुपए विकास के नाम पर आवंटित कर रही हैं बावजूद इसके इस सडक को गढ्ढा विहीन होने का इंतजार है ।ऐसा भी नहीं है कि इस बदहाल सडक की जानकारी प्रशासन को न पहुंच सकी हो ।बताया तो यहां तक जाता है कि यह सडक अतिक्रमण के चलते  ग्रामीणों की खुद की समस्या को खडा किया गया है जिससे अन्य गांवों के आने जाने वालों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।सडक मे पडे गढ्ढे तब लोगों के गले की फांस बन जाते है जब इस मार्ग से ग्रामीण क्षेत्रों के गंभीर बीमारियों से पीडित अथवा गर्भवती महिलाओं को लाने ले जाने की गंभीर समस्या से जूझने पर मजबूर होना पडता है इसके साथ ही यह सडक़ के गढ्ढे हृदयाघात जैसे गंभीर पीडितों की परेशानी का सबब बन जाते है ।इस सडक को गढ्ढों से छुटकारा कब मिलेगा कहना मुश्किल दिखाई देता है ।इस मामले में जनपद पंचायत सीईओ बंदु सूर्यवंशी का कहना है कि हमारे संज्ञान में सडक का मामला है हमने पिछले दिनों एपीओ मनरेगा प्रवीण त्रिपाठी को भेजकर दिखवा लिया है गांव वाले इस सडक को बनने नहीं दे रहे है तथा इसे अपनी निजी भूमि बता रहे है जिस कारण यह समस्या बनी हुई है ।हमने तहसीलदार नियति साहू को पत्र लिखा है कि इस सडक की नापतौल कराई जाये जिससे गांव वालों की समस्या का समाधान हो सके। तथा सडक निर्माण कराया जा सके।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र