जमुनिया से बरजोरपुर सड़क निर्माण का अतिरिक्त तहसीलदार ने किया निरीक्षण
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सांची जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जमुनिया से बरजोरपुर तक बन रही सड़क के निर्माण कार्य का गुरुवार दोपहर 2 बजे सांची की अतिरिक्त तहसीलदार नियति साहू ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण में अतिरिक्त तहसीलदार ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में आ रही चुनौतियों और उम्मीदों को साझा किया। गौरतलब है कि 219.34 लाख रू की लागत से 1.7 किमी लंबे बरजोरपुर सड़क मार्ग का निर्माण चल रहा है।