सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत पहुंच ग्राम नकतरा मुंगालिया सड़क फिर एक बार गड्ढे में तब्दील होती नजर आ रही है। नकतरा चौराहा से प्रारंभिक सड़क से ही इस सड़क पर हादसे को निमंत्रण देता हुआ विशाल गढ्ढे का नजारा देखा जा सकता है। बारिश के कारण यह गड्ढा छोटे तालाब जैसा हो गया है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बनी सड़क ठेकेदार द्वारा नियमित मरम्मत न होने के कारण सड़क की दुर्दशा हो रही है। अनजान व्यक्ति वाहन चालक आए दिन इस गड्ढे में गिर रहे हैं छोटी-मोटी चोटों के साथ वाहन चालकों के कपड़े खराब हो रहे हैं सड़क किनारे बसे रहवासी एवं दुकानदार बेहद परेशान है साथी इस सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक शासन प्रशासन को कोसने को मजबूर है। ग्राम मुंगालिया निवासी रणधीर सिंह मीणा, विष्णू प्रसाद मीणा, राजू मीणा इत्यादि लोगों का कहना है की सड़क की मरम्मत होनी चाहिए।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM