-नालियां चोक होने से भर जाता था पानी, पंचायत ने ली सुध

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सांची जनपद की रातातलाई पंचायत क्षेत्र में शनिवार को बंद हो चुकी मुख्यमार्ग की नालियों की सफाई पंचायत द्वारा शुरू कराई गई। वहीं बडनपुर गांव में वार्ड नम्बर 1 से लेकर 4, मूंगफली कालोनी के वार्ड नम्बर 19 सहित भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे के मुख्यमार्ग थाना सलामतपुर के सामने कचरे से बंद हो चुकी नालियों को जेसीबी की मदद से साफ कराया गया। और इसके साथ ही कचरे व घूडे के ढेर साफ कराए गए। सरपंच रघुवीर सिंह मीणा ने बताया कि रातातलाई क्षेत्र में पंचायत के मद से साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को सलामतपुर थाने के सामने भोपाल विदिशा मुख्यमार्ग पर हाइवे से लगी हुई नालियों को जेसीबी की मदद से साफ कराया है। यह नालियां कचरे से पूरी तरह से बंद हो चुकी थी। बारिश के मौसम में पानी नालियां बंद होने से आसपास क्षेत्र में भर जाता था। अब नालियां साफ होने से रहवासियों को दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा। वहीं पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण रंजीत मालवीय, कपिल साहू, कैलाश गोस्वामी ने कहा कि मेन रोड से लगी हुई नालियां साफ होने से बारिश के दौरान पानी भरने की समस्या से राहत मिलेगी। और उन्होंने कचरा व नालियां साफ कराने के लिए पंचायत का आभार व्यक्त किया है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28