-सुनारी स्तूप पर ली स्वच्छता की शपथ, झुंड़खोह भरतीपुर गांव में ग्रामीणो को किया जागरूक

- जिले में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक मनाए जा रहा है स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर ख़बर पर पैनी नज़र)

जिले में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत पूरे जिले में स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने शाहपुर पंचायत के झुंड खोह और भरतीपुर टोला और सुनारी स्तूप क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के तहत सामूहिक साफ सफाई कर स्थानीय नागरिकों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इस दौरान राकेश शर्मा सलामतपुर, सांची जनपद सीईओ बंदू सूर्यवंशी, प्रवीण त्रिपाठी, जनपद सदस्य रूपमती जाटव, भवानी जाटव, मुड़ियाखेड़ा सरपंच सिया बाई, शाहपुर सरपंच मोहन किशोर, पूर्व सरपंच टीकाराम पाल, सचिव सीताराम अहिरवार, रोजगार सहायक दिनेश कुमार, महिला बाल विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान में शपथ लेते हुए सभी ने कहा कि हम हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंगे। न गंदगी करेंगे न किसी और को करने देंगे। सबसे पहले हम स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गाँव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करेंगे। और हम सब यह मानते हैं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ ही गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार भी करेंगे। और आज जो शपथ ले रहे हैं, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाएंगे। और उनसे कहेंगे कि वह भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करेंगे। और कहा कि हमें मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया हमारा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। 


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28