मदागन तालाब की हुई सफाई

वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के तत्वावधान में जल गंगा संवर्धन अभियान के द्वारा 30/मार्च से 30/जून तक निर्धारित किया जाएगा। उसी क्रम में मदागन तालाब में श्रमदान किया। आयो मिलकर कदम बढ़ाए पानी की एक एक बूंद बचाएं ।जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सांची नगर में स्थित सालों पुराने तालाबों में नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम अहिरवार ओर उनकी टीम के द्वारा जल की सफाई की गई ।