अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

ब्राइट फ्यूचर हायर सेकेंडरी स्कूल के छह छात्र छात्राओं को कक्षा बारहवीं में प्रथम श्रेणी लाकर मध्यप्रदेश शासन से प्रोत्साहन राशि के रूप में लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपए मिलेंगे। स्कूल के संचालक मिर्ज़ा हसीब बेग ने बताया कि उनके स्कूल में छह छात्र छात्राओं को कक्षा बारहवीं में प्रथम श्रेणी मिली है जिनमें निशा मीणा को 83.2 प्रतिशत, अनिकेत यादव 78.6 प्रतिशत, वैष्णवी मीणा 77.8 प्रतिशत, मोहम्मद फैसल 76.2 प्रतिशत, तनु राजपूत 75.6 प्रतिशत और इमदाद खान को 75.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इन सभी प्रतिभाशाली छात्र छत्राओं को मध्यप्रदेश शासन द्वारा लैपटॉप के लिए 25-25 हज़ार रुपए की राशि मिलेगी। गौरतलब है कि यह राशि उन छात्र छात्राओं को मिलती है। जिन्होंने हायर सेकेंडरी परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक बनाए हैं। ब्राइट फ्यूचर हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने यह साबित कर दिया कि वह पढ़ाई में किसी से कम नही है। वहीं इस उपलब्धि पर स्कूल के संचालक मिर्जा हबीब बैग, सहित परिजनों में भी खुशी की लहर है। और इन छात्र छात्राओं ने भी अपनी कामयाबी का श्रेय टीचर और परिजनों को दिया है। और उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है। कस्बे सहित आसपास क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों व स्कूल संचालक मिर्ज़ा हसीब बेग, थान सिंह राजपूत, रोहित विश्वकर्मा, विकास जायसवाल, वीरेंद्र शाक्या, दीपमाला प्रजापति, वैशाली सिलावट और सलामतपुर के सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह राजपूत, रातातलाई सरपंच रघुवीर सिंह मीणा, थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी, वरिष्ठ पत्रकार अदनान खान, वहीद खान, साजिद खान, पूर्व उपसरपंच हमजा जाफरी, अशोक त्रिपाठी, हसन मंसूरी, दीपक अहिरवार, कैलाश गोस्वामी, मयंक साहू, चक्रेश जैन ने सभी बच्चों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM