अशोक साहू बने व्यापार महासंघ अध्यक्ष

सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
व्यापार महासंघ नकतरा चौराहा की बैठक श्री हनुमान मंदिर नकतरा पर आयोजित की गई। जिसमें व्यापारी महासंघ अध्यक्ष नियुक्ति को लेकर सभी व्यापारी एकत्रित हुए एवं नकतरा के पूर्व सरपंच श्रीकृष्ण मीणा द्वारा अध्यक्ष पद के लिए किराना व्यवसाय अशोक साहू का नाम प्रस्तावित किया गया समर्थकों द्वारा अशोक साहू को सर्वसम्मति से कस्बा नकतरा व्यापारी महासंघ का अध्यक्ष चुना गया। अशोक साहू के अध्यक्ष नियुक्त होने पर समर्थकों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ नगर में जुलूस निकाला गया वहीं स्थानीय नागरिकों द्वारा हारफूल माला पगड़ी पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर कृष्णा मीणा कालूराम विश्वकर्मा मनीष बबेले इंदल सिंह मीणा गिरधारी लाल साहू ज्योति चंद नामदेव गोपाल प्रसाद साहू गोल्डी चौहान दौलत राम साहू प्रेम सिंह सराठे मचल सिंह ठाकुर मेहरबान सिंह राय शंकर लाल साहू डॉक्टर चौकसे रिंकू ठाकुर राजा नामदेव दिनेश साहू हरिनारायण साहू नारायण सिंह लोधी रमेश नामदेव राकेश साहू दीपक साहू बबलू रजक खुशी लाल साहू राजू साहू हिम्मत सिंह राठौर राजेंद्र ठाकुर राजेश साहू संतोष साहू पवन नामदेव अमित साहू रोहित साहू सुनील साहू पप्पू साहू लोकेश साहू राकेश शैजवार कंछेदी लाल साहू लीला साहू बृजेश पाटकर अरविंद पाटकर अमित नामदेव लक्ष्मी नारायण साहू विनोद साहू विनोद खत्री दिलीप शेजवार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।