-नशे से दूरी है जरूरी जन जागरूकता अभियान में स्कूली छात्र छात्राओं को दी जानकारी 

-जिले में 30 जुलाई तक आयोजित होंगी जागरूकता गतिविधियां

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाए जाने वाले वृहद जन-जागरूकता अभियान नशे से दूरी है जरूरी के तहत बुधवार को सलामतपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एएसआई राजेश यादव, प्रधान आरक्षक हेत सिंह मीणा, महिला प्रधान आरक्षक विमला यादव और आरक्षक रोहित गोस्वामी और स्कूल प्राचार्य सहित स्टॉफ़ मौजूद रहा। पुलिस ने छात्र-छात्राओं को बताया कि स्वस्थ्य रहना है तो नशे से दूर रहना होगा। नशा स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक हानि भी पहुंचाता है। सभी को नशामुक्त भारत बनाने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाने की शपथ दिलाई गई। सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 30 जुलाई तक चलाए जाने वाले इस अभियान का उद्देश्य किशोरों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना, उन्हें इस लत से दूर रखना और जो लोग पहले से नशे की गिरफ्त में हैं, उन्हें उचित परामर्श और सहयोग प्रदान कर पुनर्वास की दिशा में मार्गदर्शन देना है। अभियान के तहत 30 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस जन-जागरूकता अभियान में विभिन्न शासकीय विभाग, गैर-सरकारी संगठन, धर्माचार्य, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, और ग्राम एवं नगर सुरक्षा समितियाँ सक्रिय रूप से भाग लेंगी। समाज के सभी वर्गों के सहयोग से समाज के हर वर्ग तक संदेश पहुँचाया जाएगा कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, पूरे समाज को प्रभावित करता है इससे दूरी रखना बहुत आवश्यक है। यह अभियान स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों और डिजिटल माध्यमों के ज़रिए जन-जागृति फैलाने का कार्य करेगा।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28