हरीश मिश्र रायसेन।(IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सेवा भारती द्वारा संचालित रायसेन एवं विदिशा जिले के संस्कार केंद्रों की शिक्षिकाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हुआ। बारला हाउस के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मध्य क्षेत्र के सह सेवा प्रमुख ओमजी सिसौदिया ने संस्कार केंद्रों के माध्यम से समाज में हो रहे सकारात्मक परिवर्तन पर चर्चा की। संस्कार केंद्रों के माध्यम से दी जाने वाली अन्य सेवाओं के विस्तार करने पर जोर दिया। आज शिक्षिकाओं को साइबर अपराध एवं सुरक्षा के संबंध में कविता नरवरिया ने बताया। बी एस किरार ने संस्कार केंद्रों की गतिविधियों के मूल्यांकन तथा बच्चों में सामाजिक गुणों आंकलन करने के महत्व एवं विधियों पर प्रकाश डाला। बुधवार को समापन दिवस पर रायसेन, बरेली, सिलवानी, बेगमगंज, विदिशा, गंजबासौदा और सिरौंज क्षेत्र की 75  शिक्षिकाओं के अलावा सेवा भारती के पदाधिकारी भाग लिया। शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण वर्ग को प्रेरणादायी एवं उपयोगी बताया। कार्यक्रम के अंत में अच्छे एवं सफल आयोजन के लिए शिव गोमती समिति बारला हाउस तथा सेवा भारती रायसेन के सहयोगी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।


न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र