सांची में चल रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, 73 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हुई शामिल
अदनान खान सांची रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
शनिवार को सांची में चल रहे ब्लॉक स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। वर्तमान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत आगामी समय में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को कैसे पढ़ाया जाएगा। बच्चे खेल-खेल में कैसे सीखते हैं। किस प्रकार शाला पूर्व बच्चे की तैयारी हो इस विषय पर मास्टर ट्रेनर संध्या पाठक, नीता अहिरवार, सुनीता रजक, हेमलता शर्मा, हेमलता रजक के द्वारा कुशलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में 73 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुई। बता दें कि यह प्रशिक्षण जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपक संकत के निर्देशन एवं परियोजना अधिकारी साधना सिंह के मार्गदर्शन में चल रहा था।