टीकमगढ़ से शुरू हुई बुंदेलखंड सत्याग्रह पदयात्रा सलामतपुर पहुंची, CM निवास पर होगी समाप्त
CM को देंगे ज्ञापन, 16 दिसंबर को टीकमगढ़ से शुरू हुई पदयात्रा
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
प्रदेश में जातिगत जनगणना, सामाजिक न्याय और किसानों-मजदूरों के अधिकारों की मांग को लेकर 'बुंदेलखंड सत्याग्रह पदयात्रा 16 दिसंबर को' टीकमगढ़ से शुरू होकर भोपाल विदिशा हाईवे से होते हुए आज रायसेन के सलामतपुर पहुंची। यह पदयात्रा मुख्यमंत्री निवास, भोपाल पहुंचकर विभिन्न मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के साथ संपन्न होगी। इस यात्रा का नेतृत्व ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य प्रदेश में ओबीसी, एससी, एसटी, अल्पसंख्यकों, किसानों और मजदूरों के अधिकारों को उजागर करना है।रायसेन जिले के ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष राहुल धाकड़ ने जानकारी दी कि यह सत्याग्रह पदयात्रा का उद्देश्य प्रदेश के ओबीसी, एससी, एसटी, अल्पसंख्यकों, किसानों, मजदूरों के अधिकारों और समस्याओं को उजागर करना है। तथा ओबीसी वर्ग की जातिगत जनगणना, संख्या के आधार पर आरक्षण, ओबीसी छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति, मंडल कमिशन लागू करने सहित तमाम मुद्दे इस यात्रा का उद्देश्य है।