सांचेत कस्बे की छात्राओं को कीचड़ गंदगी से निकलकर जाना पड़ता है स्कूल, ज़िम्मेदार नही दे रहे ध्यान
सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM
कस्बा सांचेत में शासकीय बालिका छात्रावास और प्राइमरी स्कूल और हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को कीचड़ में से निकल कर जाना पड़ता है। स्कूल बालिका छात्रावास के सामने हो रही कीचड़ में छात्रावास की पचास बच्चियों को छात्रा वास से अपने स्कूल जानें के लिए रोज एक किलोमीटर पैदल चल कर जाना पड़ता है। ऐसे में छात्रावास के सामने हो रही कीचड से बच्चियों की ड्रेस रोज गंदी हो जाती है। और कई बार बच्चियां चलने में फिसल भी जाती है। ये छात्रावास बाज़ार मोहल्ला में है। यहां पर प्राइमरी स्कूल के बच्चों को भी होती है समस्या और हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को भी यही समस्या है। क्योंकि यहां पर पानी निकासी कि कोइ व्यवस्था नहीं है जो भी पानी गिरता है वह यही जमा हो जाता है और चार महिने वर्षा में कीचड़ बनी रहती है। जिससे सभी छात्र छात्राओं को समस्या झेलनी पड़ती है। शासन को इसकी व्यवस्था करवानी चाहिए जिसंसे बच्चों को समस्या से निजात मिल सके।