अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम  अम्बाड़ी में मड़ माता मंदिर मार्ग पर बिजली का एक खंभा झुक गया है जो बिजली के तारों के सहारे ही हवा में झूलते हुए हादसे को दावत दे रहा है। दरअसल, यह इस हद तक झुक गया है कि कभी भी गिर सकता है। और घरों पर गिरने को तैयार है। इससे न सिर्फ घर में रहने वाले बल्कि गली से रोजाना गुजरने वाले लोगों को खतरा है। वहीं लोगों ने बताया कि इस खंभे से करंट भी आ रहा है। यहां पर लगे पानी के नलों से महिलाएं पानी भी भर्ती हैं ऐसे में हादसे का खतरा हरदम बना रहता है। वहीं एक महिला ने बताया कि एक युवक को इस खंबे से करंट भी लग गया है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को इसकी शिकायत भी की थी। मगर अभी तक कोई भी कर्मचारी इस खंबे की सुध लेने नहीं पहुंचा। बता दें कि यह खंबा सिर्फ बिजली के तारों की वजह से रुका हुआ है नहीं तो अब तक कभी का जमीदोज हो जाता। वहीं लोगों को डर सताता रहता है यह बिजली का लोहे का यह खंबा गिरने से कोई बच्चा इसकी चपेट में ना आ जाए। और इस रास्ते से लोगों का आना-जाना भी लगा रहता है और आसपास काफी घर भी हैं और मंदिर में भी दर्शन करने लोग बड़ी तादात में आते हैं। ऐसे में अगर खंबा गिर गया तो एक बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM