-ठेकेदार ने अभी दिए हैं 40 लाख रुपए, 5 सितंबर तक मिलेगा पूरा भुगतान

-ट्रक मालिकों को रेक ठेकेदार से लेना है 3 करोड़ रुपए परिवहन का भाड़ा

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

पिछले पांच दिन से रेक ठेकेदार और ट्रक मालिकों के बीच परिवहन भाड़े के 3 करोड़ रुपए लेन-देन को लेकर चल रहे विवाद में सोमवार को समझौता हो गया है। रैक ठेकेदार संजय मित्तल ने अभी 40 लाख रुपए देकर ट्रक मालिकों से समझोता किया है। गारंटी के तौर पर 50 लाख का एक चेक भी दिया गया है। और बाकी का पूरा हिसाब 5 सितंबर तक किया जाएगा ऐसा ठेकेदार द्वारा बोला गया है। और आगामी रैक के परिवहन का भाड़ा सभी को नगद दिया जाएगा। ऐसा समझौता ट्रक मालिको और रैक ठेकेदार के बीच हुआ है। गौरतलब है कि बुधवार से ट्रक मालिको और रैक ठेकेदार संजय मित्तल के बीच परिवहन भाड़े की तीन करोड़ रुपए की राशि को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके चलते 1500 टन गेंहू से भरे हुए अस्सी ट्रक जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए है ड्राइवरों ने रेक पॉइंट पर खड़े कर दिए थे। जबकि रैक लेने मालगाड़ी भी सलामतपुर स्टेशन पर आ गई थी। जो बुधवार के दिन से ही स्टेशन पर खड़ी है। इसी मामले में शुक्रवार को ही ट्रक मालिकों के एक दल ने रायसेन कलेक्ट्रेट में कलेक्टर के नाम और एक ज्ञापन एफसीआई विदिशा में भी दिया था। वहीं भारी बारिश का मौसम होने की वजह से ट्रकों में भरा हुआ लगभग 6 करोड़ रुपए कीमत का गेंहूँ खराब होने की संभावना है।

इनका कहना है।

सोमवार को शारदा रोड लाइंस भोपाल के मालिक संजय मित्तल से ट्रक परिवहन भाड़े के 3 करोड़ रुपए को लेकर समझौता हुआ है। अभी 25 प्रतिशत राशि 40 लाख रुपए दिए गए हैं। और 1 चेक 50 लाख रुपए का बतौर गारंटी दिया गया है। 5 सितंबर तक पूरी बकाया राशि देने का समझौता हुआ है। और आगे जो भी रैक भरेगी उसका पूरा भाड़ा नगद दिया जाएगा। बकाया राशि नही मिलने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।

इनामुल्लाह खान, ट्रक मालिक।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28