रायसेन से अदनान खान। IND28.COM

श्वेता नेमा को योग के क्षेत्र में निरंतर कई वर्षों से निःशुल्क कार्य करने तथा स्वास्थ के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए योग की नगरी ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में 11-12 फरवरी  को अंतर्राष्ट्रीय योगिनी सम्मान से पुष्कर सिंह धामी,उत्तराखंड मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।श्वेता इसके पहले कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुए हैं।योग के क्षेत्र में कई विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हैं।प्रतिभा की धनी होने के साथ साथ स्वस्थ समाज के निर्माण व देश क लिए कुछ करने की चाह में ये नित प्रतिदिन सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।ये सम्मान श्वेता को उनकी सक्रिय गतिविधियों क कारण दिया जा रहा है।श्वेता नेमा सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की शोध छात्रा हैं। श्वेता को जनहितकारी सामाजिक कार्यों ,स्वस्थ एवं शिक्षित समाज निर्माण में सहयोग के लिए राजस्थान में गेस्ट ऑफ़ ऑनर, सरस्वती बाई दादा साहब फाल्के आइकॉनिक वूमन 2021 सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।उनका कहना है कुछ पाना है तो अपना कम्फर्ट जोन छोड़कर एक सक्रियता के साथ जुटना होगा, वे महिलाएं दूसरों क लिए प्रेरणा , आदर्श बनती है जो स्वयं में एक दृढ़ता और इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ने का हौसला और चाह रखती हैं। श्वेता के द्वारा  सतत निस्वार्थ भाव से किए गए योग के माध्यम से सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया जिस से उनको समाज में आगे भी ऐसे ही कार्यों को करने के लिए प्रोत्साहन मिला।श्वेता स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण का सपना लिए दिन प्रतिदिन योग विधा को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं तथा निःशुल्क योग कक्षाएं संचालित करते जा रही हैं।उनका कहना है कि ये जो सम्मान और गौरव उनको प्राप्त होते हैं वो आपको और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं तथा समाज के प्रति एक जिम्मेदारी बढ़ाते हैं जिससे हम पहले से बेहतर कार्य कर सकें।गोरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्वेता नेमा सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की शोध छात्रा ने अपने प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।श्वेता को पहले भी सतत निस्वार्थ भाव से किए गए योग के माध्यम से सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया जा चुका है। श्वेता स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण का सपना लिए दिन प्रतिदिन योग विधा को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं तथा निःशुल्क योग कक्षाएं संचालित करते जा रही हैं। उनका कहना है कि ये जो सम्मान और गौरव उनको प्राप्त होते हैं वो आपको और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं। तथा समाज के प्रति एक जिम्मेदारी बढ़ाते हैं जिससे हम पहले से बेहतर कार्य कर सकें।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ। IND28.COM