गणतंत्र दिवस के अवसर पर नकतरा चौकी में हुआ पूर्व सैनिकों का सम्मान
सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM
गणतंत्र दिवस के मौके पर नकतरा पुलिस चौकी में झण्डा बंधन किया गया। एवं साथ ही भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें रिटायर्ड पूर्व सैनिक राजेन्द्र शर्मा, पंकज पटवा एवं महेश महावर का उपस्थित सभी जनों ने शाल श्रीफल व फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम में पुलिस चौकी प्रभारी हरिओम सिंह राना, प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार, प्रेम सिंह, विनोद कुमार, मुन्ना खान सहित अन्य स्टाफ एवं गणमान्य नागरिको में कालूराम विश्वकर्मा, डॉ मनमोहन चौकसे, किशन मीणा, खेमराज बघेल, मनीष बबेले, तरन सिंह बघेल, शैलेश नेमा, रोहित साहू, सुमित नेमा, खुशीलाल साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, अमित साहू, पप्पू साहू, भारत सिंह, दिनेश मीणा, देवांशु नेमा, अशोक साहू, केशव नामदेव, रवि बघेल, बबलू साहू, कल्लू राय सहित नगर एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक व स्कूली बच्चे शामिल हुए। रोहित साहू ने देश भक्ति गीत गाकर कार्यक्रम का समां बांधा ।