वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती मनाई गई जनसंघ के समय से पार्टी का काम करने वाले कार्यकर्ताओं सम्मान किया गया। भारत सिंह राजपूत झलकन सिंह राजपूत मानसिंह लोधी गोपाल पाल गोविन्द वर्मा का पुष्पमाला एवं पार्टी के गमछा पहनाकर सम्मान करते हुए पूर्व पार्षद रतनलाल जयसवाल ने स्वागत किया इस अवसर बब्ली रानी जयसवाल आदि कार्यकता मोजूद रहे।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र