सईद नादां बेगमगंज रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

सुप्रसिद्ध आचार्य डॉ. रजनीश जैन श्रवण संस्कृत संस्थान सांगानेर के तत्वाधान में 11 में से 19 मई  तक हुए आयोजित आठ दिवसीय शिक्षण शिविर के समापन समारोह के दौरान सांगानेर संस्थान प्रभावना क्षेत्रीय समिति सागर द्वारा संस्कार शिविर के रायसेन जिले के प्रभारी राजकुमार प्रिंस के विशेष अत्थित में  आचार्य डॉ. आशीष जैन को शिविर रत्नाकर की मानव उपाधि से विभूषित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम चक्रेश जैन वर्णी कॉलोनी और  आचार्य के माध्यम से विगत  20 वर्षों से शिविरों  के माध्यम से हो रही धर्म, संस्कृति की प्रभावना को दृष्टिगत रखते हुए पद्माकर सभागार ऑडिटोरियम सागर में मानद उपाधि के लिए प्रस्ताव रखा। जिसका समर्थन दानवीर समाजसेवी संतोष घड़ी एवं परम गुरु भक्त ऋषभ बांदरी बाहुबली कॉलोनी ने किया।विभिन्न स्थानों के सागर क्षेत्रीय दिगंबर जैन मंदिरों के प्रतिनिधियों , हजारों उपस्थित प्रशिक्षार्थियों  एवं 130 विद्वानों तथा विदुषी बहनों की उपस्थिति में आचार्य डॉ. आशीष जैन  को तिलक,  माला , पगड़ी  ,अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया।प्रशस्ति पत्र का वाचन डॉ. सोनम शास्त्री दिल्ली ने किया । शिविर रत्नाकर की उपाधि से विभूषित होने पर आचार्य डॉ. आचार्य आशीष जैन को देशभर से विद्वानों , समाजसेवियों द्वारा शुभकामनाएं दी जा रही हैं । सुनील सुधाकर शास्त्री द्रोणगिरी द्वारा मंच संचालन किया गया । अंत में आभार प्रदर्शन आचार्य जैन द्वारा किया गया ।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र