यूथ फ़ॉर लाइफ कार्यक्रम में रायसेन जिले के प्रशांत को सामाजिक कार्यों के लिए सीएम ने किया सम्मानित

अदनान खान रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM
पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविन्द्र भवन भोपाल में आयोजित यूथ फॉर लाइफ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करते हुए रायसेन जिले के प्रशांत चौहान को यूथ फॉर लाइफ वालेंटियर बनने पर बधाई एवं सामाजिक कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रशांत ओबेदुल्लागंज ब्लॉक के सीएम इंटर्न में ब्लॉक लीडर भी हैं। तथा गांवों और पंचायतों को विकसित करने का कार्य भी कर रहे है। इस अवसर पर शिवराज सिंह ने संबोधित करते हुए कहा की पर्यावरण बचेगा, तो सृष्टि बचेगी। आप भी जन्मदिन, विवाह की वर्षगाँठ जैसे शुभ अवसरों पर पौधे अवश्य लगायें। पर्यावरण संरक्षण जैसे पुनीत कार्य करने के लिए संकल्प लिया।