आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का प्रांतीय महासम्मेलन 9 जून को
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का प्रांतीय महासम्मेलन दिनांक 9 जून को समय सुबह 11 बजे से शाम 5 तक रविंद्र भवन भोपाल में आयोजित होगा। इस सम्मेलन में नवनिर्वाचित सांसद एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के सांची ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बघेल ने बताया की चुनाव आचार संहिता लगने एवं परीक्षाओं के चलते संगठन ने अपनी समस्याओं को वरिष्ठ कार्यालय एवं अधिकारियों को अवगत नहीं कराया। अब चुनाव समाप्ति पश्चात संगठन एक विशाल महासम्मेलन का आयोजन कर रहा है। जिसमें अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने हेतु सहमति बनाई जाएगी। महासम्मेलन आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भाई भरत पटेल की उपस्थिति में संपन्न होगा। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई सांची रायसेन समस्त शिक्षकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाएं। अपील करने वालों में प्रमुख रूप से सीताराम रैकवार, राजकुमार खत्री, दर्शन सिंह ओढ़, तेग बहादुर सिंह राजपूत, राजेश जोशी, प्रेम नारायण लोधी, भंवर सिंह मौर्य, मनोज शाक्य, सत्य प्रकाश तिवारी , ब्रह्मा शर्मा, शिवनारायण सेन, गणेशाराम, राजेश मालवीय, राजकुमार धाकड़ , बबलू चिडार, रनधाता सिंह सहित्य समस्त पदाधिकारी विकासखंड सांची जिला रायसेन।