17 सितंबर को भोपाल में होगा विश्वकर्मा समाज का महासम्मेलन
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। IND28.COM
विश्वकर्मा समाज की विशेष बैठक हुज़ूर विधानसभा में की गई। जिसमें मुख्य रूप से विष्णु विश्वकर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। 17 सितंबर 2023 भगवान विश्वकर्मा पूजन महोत्सव एवं महासम्मेलन को लेकर यह बैठक आयोजित की गई। महासम्मेलन के लिए संपूर्ण मध्य प्रदेश में बैठक जारी है। 17 सितंबर को अधिक से अधिक संख्या में विश्वकर्मा बंधु अग्रसेन चौराहा इमामे के स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर पर अपना महासम्मेलन करेंगे। जिसमें प्रमुख रूप से दोनों पार्टियों के मुखिया उपस्थित रहेंगे। सर्व विश्वकर्मा समाज समिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष किया जाता है इस वर्ष बड़ी संख्या में किया जा रहा है समिति के अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा मुख्य संयोजक विष्णु विश्वकर्मा मुख्य संयोजक हरि शर्मा मुख्य संयोजक राधेश्याम विश्वकर्मा एवं समिति के समस्त पदाधिकारी गण टीम बनाकर आयोजन हेतु अपनी-आप की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने सभी सामाजिक बंधुओ से अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में पहुंचे।