-मीटिंग में जाते वक्त कार्यकर्ता को मुक्तापुर में आया चक्कर, मोटरसाइकिल से गिरकर हुई घायल

-जिले के महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी को ही नही पता कि मीटिंग कोन रखता है

-ज़िम्मेदार अधिकारियों की मनमानी के चलते 34 आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता परेशान

अदनान खान सलामतपुर रायसेन।(एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खनर पैनी नज़र)

सांची महिला बाल विकास परियोजना के अधिकारी कर्मचारियों की मनमानी के चलते सेक्टर दीवानगंज की 34 आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता परेशान है। क्योंकि इनका सेक्टर तो दीवानगंज है मगर सेक्टर कोऑर्डिनेटर द्वारा रातातलाई में इनकी मीटिंग ली जाती है। जबकि दीवानगंज से रातातलाई सलामतपुर की दूरी 15 किलोमीटर से भी ज्यादा है। जब की ग्रामीण क्षेत्र की कार्यकर्ताओं के लिए तो यह दूरी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसी भीषण गर्मी में दीवानगंज सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रातातलाई आंगनवाड़ी में मीटिंग के लिए बुलाया जाता है। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को हुआ जहां मुश्काबाद इंदिरा आवास आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता सफीना बी को मीटिंग में शामिल होने रातातलाई सलामतपुर जाते वक्त भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे मुक्तापुर पर अचानक गर्मी के कारण चक्कर आ गया और मोटरसाइकिल से गिर गई। जिससे उनके सिर में और हाथ पैरों में चोटें आई हैं। बता दे की दीवानगंज सेक्टर की सभी कार्यकर्ता हमेशा दुखी रहती है कि दीवानगंज छोड़कर उनकी मीटिंग रातातलाई में ली जाती है तो कभी मुक्तापुर केंद्र पर ली जाती है। आखिर सेक्टर मुख्यालय किस लिए है और मीटिंग वहां पर क्यों नहीं ली जाती। जबकि शुक्रवार को सलामतपुर में साप्ताहिक हाट बाजार रहता है। जिससे वहां पर भीड़ भाड़ भी ज्यादा रहती है। जैसे तैसे कार्यकर्ता सलामतपुर पहुंच जाती हैं मगर सलामतपुर से रातातलाई जाने के लिए लगभग एक से दो किलोमीटर अंदर पैदल जाना पड़ता है। परियोजना के अधिकारी कर्मचारियों और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की मनमानी से कार्यकर्ता परेशान हैं।

इनका कहना है।

आप संबंधित से बात करिये। मुझे इसकी जानकारी नही है। बैठक किसने रखी है मुझे नही मालूम। पता करके बताता हूँ मै अभी मीटिंग में हूं।

दीपक संकत, महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी रायसेन।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM