सांची से दिनेश जोशी की रिपोर्ट। IND28.COM

जनपद पंचायत मीटिंग हॉल में बुधवार को सभी ग्राम पंचायतों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से सभी पंचायत सचिव, रोजगार सहायकों उपस्थित होने के निर्देश जारी किए गए थे। बैठक में जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी बंधु सूर्यवंशी, मनरेगा एपीओ प्रवीण त्रिपाठी, स्वच्छता अभियान की प्रभारी रंजना मारन एवं उपयंत्री के के जाटव आदि ने संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा की। जिसमें पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री आवास सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा करने के उपरांत काम को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए बैठक में बताया गया है कि जो भी पंचायतों में काम चल रहे हैं उनमें कोई लापरवाही ना हो जहां भी लापरवाही की शिकायत होगी संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। सचिव हो या रोजगार सहायक सभी को जिम्मेदारी से अपने अपने काम को करना है। सीईओ ने निर्देश देते हुए कहा कि शासन की योजनाएं हितग्राही तक पहुंचे एवं पंचायतों में विकास कार्य धरातल पर हो हम सभी को प्रयास करना है। काम में यदि कोई किसी को परेशानी होती है तो वह मुझसे सीधा संपर्क कर सकता है। 3 घंटे चली समीक्षा बैठक में अन्य सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM