सांची विश्वविद्यालय में RTI रोस्टर सिस्टम पर ट्रेनिंग, कुलपति प्रो. लाभ ने किया शुभारंभ
-वुमेन हैरेसमेंट, जेंडर सेंसेटाइज़ेशन पर भी प्रशिक्षण
-शिक्षकों और अधिकारियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में शिक्षकों वा अधिकारियों को दो दिवसीय प्रशासकीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गया। दिनांक 1 वा 2 अप्रैल 2024 इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान आरटीआई, जेंडर सेंसटाइजेशन, वूमेन हैरेसमेंट, कर्मचारी नियुक्ति, पदोन्नति में आरक्षण रोस्टर सिस्टम इत्यादि के विषय में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रथम दिवस 01 अप्रैल को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्यनाथ लाभ ने औपचारिक शुभारंभ किया। नई दिल्ली से आए उक्त विषयों के विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश शेजवाल ने शिक्षकों और अधिकारियों को इन विषयों पर विस्तृत ट्रेनिंग प्रदान की। प्रशिक्षक डॉ. प्रकाश शेजवाल ने बताया कि आरटीआई सरकार, शासन व संस्थानों में पारदर्शिता की गारंटी है और केंद्रीय तथा शासकीय संस्थानों को पारदर्शी तरीके से मांगी गई जानकारी के दस्तावेज़ उपलब्ध कराने चाहिए।इसी प्रकार से उन्होंने बताया कि किन-किन परिस्थियों में कार्य के दौरान महिला कर्मचारियों पर किए जाने वाले अश्लील टिप्पणी, आंखों के इशारे इत्यादि कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ की जाने वाली प्रताड़ना समझे जा सकते हैं। उन्होंने PoSH Prevention of Sexual Harassment (Sexual Harassment of Women at Workplace Act 2013) के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. प्रकाश शेजवाल ने शासकीय संस्थानों में अपनायी जाने वाली भर्ती व प्रमोशन प्रक्रिया में आरक्षण लागू किए जाने की रोस्टर प्रक्रिया को भी विस्तार से बताया। उन्होंने शिक्षकों और अधिकारियों को बताया कि किस तरह से कुल पदों के विरुद्ध प्वाइंट रोस्टर तैयार किया जाता है और इसमें आरक्षित पदों को कैसे सुरक्षित किया जाता है।विशेषज्ञ प्रशिक्षक ने सभी मामलों में उदाहरण और कोर्ट केसों के हवाले से समझाया। प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षार्थियों को कुलपति प्रो. वैद्यनाथ लाभ, कुलसचिव प्रो. अलकेश चतुर्वेदी ने सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।