वर्ष 2024 मे पर्यटन स्थल सांची ने क्या खोया क्या पाया
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
वर्ष 2024 की विदाई का समय आ चुका है तथा वर्ष 2025 ने अपने आने की दस्तक दे दी है इसके बावजूद इस स्थल ने विदा होते वर्ष ने इस स्थल को क्या दिया है तथा इस स्थल से क्या लिया है ।तथा यह वर्ष विकास की कितनी सीडी चढ सका एवं कितनी सीढियां नीचे उतरा है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 का वर्ष विदाई की बेला के नजदीक पहुंच गया है अब वर्ष 2024 के विदाई मे कुछ ही घंटे का समय बाकी रहा है इसके साथ ही वर्ष 2025 कुछ ही घंटे में आने के लिए आतुर है ।इस विश्व विख्यात स्थल जो दुनिया भर में अपनी ख्याति अर्जित कर चुका है इस स्थल ने वर्ष 24 मे क्या पाया है एवं क्या खो दिया है इस वर्ष में इस स्थल को शिक्षा के क्षेत्र में शा उ वि जिसे सरकार ने सीएमराइज स्कूल का दर्जा दिया था इस विद्यालय में अब लगभग दो हजार छात्र एक साथ शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे इस वर्ष इस विद्यालय को चार मंजिला करोडों रुपये की लागत से निर्माणाधीन भवन निर्मित हो रहा है इसके साथ ही इस विद्यालय को दूर दराज क्षेत्रों से छात्रों को लाने ले जाने के लिए लगभग 6 स्कूल बसे प्राप्त हुई एवं जो छात्रों को लाने ले जाने मे जुटी हुई हैं तथा विद्यालय में शिक्षकों के लिए आवास निर्माण भी स्वीकृत किये जा चुके है ।
पर्यटक स्थल को मिला नया रेल्वे स्टेशन ।
इस स्थल पर रेल्वे स्टेशन बरसों पुराना हुआ करता था इस प्राचीन रेलवे स्टेशन भवन को ढहा दिया गया एवं इसके स्थान पर रेल विभाग ने इस स्थल की प्रसिद्धि को ध्यान में रखते हुए पुराने स्टेशन भवन को हटा कर उसके स्थान पर करोड़ों की लागत से नवनिर्वित आधुनिक भवन निर्मित कराया जा रहा है जिसमें अनेक आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था बनाई गई है जिससे यह रेलवे स्टेशन इस स्थल के अनुरूप हो जायेगा जिससे यहां आने जाने वाले पर्यटक लाभ उठा सकेंगे ।
इस वर्ष से नगर परिषद प्रशासन ने क्या खोया क्या पाया।
इस विश्व विख्यात पर्यटक स्थल के विकास एवं सुंदरता के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए की राशि आवंटित की ।इस राशि से नगर के विकास के रूप में कायाकल्प अंतर्गत बसस्टैंड परिसर में सीसी रोड निर्माण सामुदायिक विकास तक निर्मित किया गया इसके साथ ही सालों से बसस्टैंड रोड पर धूल के गुब्बारे उडा करते थे ।यहां लगभग 35 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण कर धूल से छुटकारा मिला तथा इससे छूटे क्षेत्र में लगभग साडे पांच लाख रुपए की लागत से लेबर ब्लाक कार्य शुरू किया गया ।वहीं मुख्यमंत्री घोषणा अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग से मुक्ति धाम होते हुए वार्ड 11 काछीकानाखेडा आरसीसी रोड निर्माण शुरू किया गया इसी प्रकार वार्ड 15 मे मुख्य चौराहे के निकट 22 लाख की लागत से सुलभ काम्लेक्स निर्माण शुरू किया गया इसके साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा अनुसार नगर के सभी पंद्रह वार्ड में दो करोड़ रुपए की लागत के सीसी रोड नाली निर्माण जैसे अनेक कार्य शुरू किये गए इसके साथ ही एसडीआरएफ योजना अंतर्गत सम्बोधि होटल से मामू पुलिया विदिशा रोड लगभग ढाई किमी लंबे लगभग पौने तीन करोड़ की लागत से नाला निर्माण की शुरुआत हुई ।इसके साथ ही अमृत अंतर्गत पुरनिया तालाब सौंदर्यीकरण कार्य लगातार जारी है इसके साथ ही नगर परिषद प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियान को और अधिक कारगर बनाने के लिए दो नये टिफरो की खरीदी की गई है इसके साथ ही नगर भर मे कहीं कोई शव वाहन न होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी नगर वासियों की मांग पर प्रशासन द्वारा शव वाहन तैयार कराया जा रहा है जिससे नगर को शव वाहन उपलब्ध हो जायेगा ।इसके साथ ही नगर परिषद कार्यालय का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है इस कार्यालय के मुख्यमंत्री घोषणा अनुसार नवीन कार्यालय भवन की स्वीकृति की गई है तथा इस नप कार्यालय भवन रेलवे स्टेशन के समीप महेंद्रा काम्लेक्स जिसे विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित कराया गया था उसे ढहाकर उसके स्थान पर नवीन कार्यालय भवन का कार्य भी इस विदा होते वर्ष में सौगात देते जा रहा है ।
वर्ष 24 मे पुलिस प्रशासन की सफलता ।
नगर के पुलिस प्रशासन द्वारा वर्ष 24 मे 42 गुमशुदगी दर्ज की गई इनमे से पुलिस ने 34 व्यक्तियों को दस्तयाब कर परिवार के सुपुर्द किया गया जबकि आठ शेष रह गई ।इनमे पांच नाबालिग बालक बालिका शामिल है इन्हें उनके परिवार के सुपुर्द किया गया ।इसी प्रकार इस वर्ष में पुलिस ने लूट के मामले का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा तथा लूटा हुआ 3 लाख पांच हजार रुपये का मशरूखा आरोपियों से बरामद किया इसी प्रकार चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 86950 रुपये बरामद किए ।इसके साथ ही पुलिस द्वारा थाना अंतर्गत तीन अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए बडी कामयाबी हासिल की तथा दस आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा गया ।इसके साथ ही पुलिस को अवैध शराब के 22 मामले मे 24 आरोपियों पर कार्यवाही की गई सट्टा जुआ के मामले में 14 मामले दर्ज कर 35 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए इसके साथ ही तीन मामले में तीन व्यक्तियों पर गांजा तस्करी के मामले दर्ज कर कार्यवाही की गई इसके साथ ही इस वर्ष मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 590 चालान काटकर 590 लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की गई इसके साथ ही पुलिस ने स्थाई गिरफ्तारी वारंट के तहत 165 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।इस वर्ष के जाते जाते सूचना पर रायसेन पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे बडे स्तर पर जुए के फडो पर छापेमारी की उसमे पुलिस ने 10160/ रुपये जुआरियों से जप्त करते हुए चार बाइक जप्त करते हुए कार्यवाही की गई थी तथा इस मामले में इस वर्ष के अंतिम सप्ताह पहले जुए में संलिप्तता के कारण एक सहायक उप निरी सहित दो अन्य को लाइन अटैच कर दिया गया । बताया जाता है लाइन अटेच हुए पुलिस कर्मियों द्वारा आठ जुए के प्रकरण इन्हीं कर्मियों द्वारा बनाए गए थे ।हालांकि जुए सट्टा इस क्षेत्र में लंबे अरसे से जारी है तथा रायसेन से पुलिस आकर छापेमारी कर ऐसे मामले उजागर करती रही हैं तथा स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लग पाती ।अब वर्ष के अंतिम क्षणों में पुलिस अधीक्षक की सख्त कार्यप्रणाली के चलते असामाजिक तत्वों गुण्डों बदमाशों चोर उचक्कों निगरानी शुदा बदमाशों फरार वारंटियों मे हडकंप मच गया है ।तथा वर्ष जाते जाते पुलिस ने कानून का राज स्थापित करने का बीडा उठा लिया है ।