सांची में अनैतिक गतिविधियों के विरोध में उद्धव शिवसेना का प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

-महामाई मंदिर से निकली रैली, कलेक्ट्रेट पहुंचकर जताया विरोध
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
बौद्ध धर्म की आस्था का केंद्र माने जाने वाले पवित्र स्थल सांची में बढ़ती शराब माफिया और अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ उद्धव ठाकरे की शिवसेना इकाई ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। भारी संख्या में जुटे शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रायसेन मुख्यालय स्थित महामाई मंदिर से वाहन रैली निकाली, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची।कलेक्ट्रेट परिसर में शिवसेना प्रतिनिधिमंडल मे शामिल शिवसेना संभाग प्रमुख सतेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व मे शिवसेना पदाधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि सांची की धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा को बचाने के लिए नगर में पनप रही अवैध शराब बिक्री, जुआ, सट्टा, लकड़ी जुआ और जिस्मफरोशी जैसी अनैतिक गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए।एवं शराब दुकानों के लाइसेंस तत्काल निरस्त कर दुकानों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाते हुए इस स्थल को शराब मुक्त किया जाये।ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि शराब माफिया घर-घर तक शराब पहुंचा रहे हैं, जिससे नगर की पवित्रता और छवि दोनों पर आंच आ रही है। साथ ही यह भी कहा गया कि सांची एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है जहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इन अवैध गतिविधियों से पर्यटकों की सुरक्षा को भी खतरा बढ़ गया है।शिवसेना कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान थाना प्रभारी इन अनैतिक गतिविधियों को रोकने में पूरी तरह विफल रहे हैं। ज्ञापन में मांग की गई कि उन्हें तत्काल हटाकर किसी तेजतर्रार, कर्तव्यनिष्ठ थाना प्रभारी की नियुक्ति की जाए ताकि नगर की गरिमा को पुनः स्थापित किया जा सके।शिवसेना ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।