सांची में गहराया पेयजल संकट, नप ने कराया नया बोरवेल, अध्यक्ष व सीएमओ ने पूजा कर किया शुभारंभ

वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
भीषण गर्मी और घटते भूजल स्तर के चलते नगर में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। जलसंकट से जूझ रहे नागरिकों को राहत देने के उद्देश्य से नगर परिषद प्रशासन द्वारा बस स्टैंड परिसर के पिछले हिस्से में नया बोरवेल कराया गया है। इस बोरवेल का विधिवत शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम व सीएमओ रामलाल कुशवाहा ने पूजा-अर्चना कर किया।इस अवसर पर जल प्रभारी महिपत शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। नगर में लगातार गिरते जलस्तर के कारण जलापूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो रही है। सबसे अधिक संकट पठार क्षेत्र में देखा जा रहा है, जहाँ लोगों को चार-चार दिन तक पानी के लिए जूझना पड़ रहा है।नगर में पहले अनेक स्थानों पर हैंडपंप आमजन की सहायता का माध्यम थे, लेकिन अब ये भी सूख चुके हैं या अनुपयोगी हो गए हैं। वर्तमान में नगर के अन्य क्षेत्रों में एक दिन छोड़कर जलापूर्ति की जा रही है, परंतु कई बार बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी के कारण यह व्यवस्था भी चरमरा जाती है, जिससे संकट और गहरा हो जाता है।नगर परिषद द्वारा किया गया यह प्रयास जल संकट से जूझ रहे नागरिकों के लिए राहत की एक किरण साबित हो सकता है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि आने वाले समय में और भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि नगरवासियों को नियमित पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।