सांची यूनिवर्सिटी में 24 जुलाई तक ले सकेंगे एडमिशन

-27 जुलाई को होगी प्रवेश परीक्षा,विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश का अवसर
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सलामतपुर स्तिथ साँची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में प्रवेश अब 24 जुलाई तक लिया जा सकता है। साँची विश्वविद्यालय में बौद्ध अध्ययन, भारतीय दर्शन, वैदिक अध्ययन, भारतीय चित्रकला, योग, संस्कृत, चीनी भाषा, हिन्दी और अंग्रेज़ी में 2025-26 सत्र के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिल होने का आखिरी मौका है। प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्र 24 जुलाई तक ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से साँची विश्वविद्यालय में आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल https://sanchiunivadm.samarth.edu.in/ पर ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता हैं। बौद्ध अध्ययन, भारतीय दर्शन और वैदिक अध्ययन के लिए साँची विश्वविद्यालय काफी प्रसिद्ध है। यहां देशभर के कई राज्यों के साथ ही कई विदेशी छात्र भी अध्ययनरत है। विश्वस्तरीय शिक्षकों के साथ ही यहां विभिन्न छात्रवृत्ति एवं अध्ययन उपरांत काउंसिलिंग एवं दूसरे विश्वविद्यालयों से जुडी सुविधाएं भी है। विश्वविद्यालय के कई पूर्व छात्र यहां से पढ़ाई करने के बाद विदेशी विश्वविद्यालयों में भी चयनित हुए है। साँची विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे चरण में रविवार 27 जुलाई को परीक्षा का आयोजन होगा जिसमें सफल छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। केन्द्रीय पात्रता परीक्षा (CUET) एवं साँची विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रथम चरण के बाद दूसरे चरण में बची हुई सीटों को भरा जाएगा। प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राएं 29 जुलाई से 05 अगस्त के बीच सांची विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं। प्रवेश संबंधी किसी भी जानकारी के लिए छात्र विश्वविद्यालय के फोन नंबर 7587579500 पर फोन करके या admission@subis.edu.in पर मेल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।