CM बोले सांची को कोई कहीं नहीं ले जा सकता, सांची रायसेन में ही रहेगी

-सांची को विदिशा मे शामिल करने की असमंजस की स्थिति हुई साफ
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सांची को विदिशा मे शामिल करने की लंबे अरसे से चर्चा चल रही थी इससे जिले वासियों मे असमंजस की स्थिति बन गई थी तथा सांची को रायसेन से अलग न करने को लेकर रायसेन मे सांची बचाओ समिति भी बन चुकी थी एवं धरना आदि भी किए जा रहे थे। मंगलवार को रायसेन मे पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य अतिथियों की उपस्थित मे मुख्यमंत्री ने अपने संज्ञान में आते ही स्पष्ट रूप से घोषणा कर दी कि सांची जहाँ था वहीं रहेगा केवल जिलों का परिसीमन होगा ।सांची को रायसेन से कोई अलग नहीं कर सकता जनता जैसा चाहेगी वैसा ही होगा ।मुख्यमंत्री द्वारा सांची के मामले में स्पष्ट करते हुए सांची को विदिशा मे शामिल करने की चर्चा पर पूरी तरह विराम लगा दिया है इससे लोगों मे खुशी का माहौल बन गया है ।तथा लंबे समय से चल रही सांची की चर्चा पर विराम लग गया है।