आज सांचेत में आयोजित होगा खाटू श्याम भजन संध्या का कार्यक्रम
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
कस्बा सांचेत में साहू परिवार की ओर से नवरात्रि के पहले दिन गुरुवार को खाटू श्याम भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकार विशाल शर्मा राजलक्ष्मी नामदेव भजनों की प्रस्तुति देंगे कार्यक्रम के आयोजक विपिन साहू ने बताया कि शाम सात बजे से भजनों का कार्यक्रम प्रारंभ होगा। एक शाम बाबा खाटू श्याम के नाम ओर शाम को बाबा खाटू श्याम का भव्य श्रंगार किया जायेगा जिसमें आयोजक विपिन साहू ने सभी से आग्रह किया है सभी आए और भजन का आनंद लें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।