संकुल केंद्र सांचेत में कक्षा 5वी 8वीं की वार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई

सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांचेत अंतर्गत आने वाले जन शिक्षा केंद्र सांचेत अंतर्गत 3 परीक्षा केंद्र,नरवर अंतर्गत 6 परीक्षा केंद्र एवं मूरैलकला अंतर्गत 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए।उक्त सभी परीक्षा केंद्रों पर आज कक्षा पांचवी /आठवीं की परीक्षा का हिन्दी /अंग्रेजी विषय की वार्षिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई, संकुल केंद्र सांचेत अंतर्गत आने वाले जनशिक्षा केंद्र सांचेत में कक्षा 5वी के कुल नामांकित 145 में से 143 बच्चें एवं कक्षा 8वी 192 में से 185 बच्चे परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि जन शिक्षा केंद्र नरवर में कक्षा 5वी में 223 में से 213 एवं कक्षा 8वी में 241 में से 231 बच्चे तथा मूरैलकला में कक्षा 5 वी में कुल नामांकित 125 में से 117 तथा कक्षा 8वी में कुल नामांकित 148 में से 135 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए, परीक्षा केंद्रों पर बच्चें परीक्षा के नियत समय पर उपस्थित हो गए थे, बच्चों में परीक्षा के प्रति काफी उत्साह देखा गया |संकुल प्राचार्य के एस राठौरिया एवं जनशिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया, दीपक शाक्या, अजय गुप्ता, रामबाबू धाकड़, निधि शाक्या एवं अजय याज्ञिक ने परीक्षा केंद्रों के लिए नियत केंद्र अध्यक्ष, सहायक केंद्र अध्यक्ष, एवं पर्यवेक्षकों की पूर्व में बैठक लेकर परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश देकर परीक्षा को विधिवत संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया।उक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु विकासखंड स्तर से बीआरसीसी ए पी शर्मा द्वारा 6 ब्लॉक स्तरीय उड़न दस्ता दलों का गठन किया गया, जिसमें दल प्रभारी बीएसी महेश शिल्पी, प्रदीप कुमार, पवन रजक, जमुना पंथी, अभिलाषा विश्वकर्मा एवं रचना गुप्ता को बनाया गया।सोमवार को सभी दलों ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर कक्षा पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण कर वरिष्ठ कार्यालय को परीक्षा संबंधी जानकारी से अवगत कराया, प्रथम दिवस की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।