अंततः बेगमगंज में 2 दिन की मेहनत के बाद पेयजल सप्लाई शुरू हुई
सईद नादां बेगमगंज रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
नगर में एक लाख की आबादी के ऊपर पेयजल संकट आने से हाहाकार मच गया था ।लगातार एक सप्ताह तक पेयजल संकट बना रहा लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों एसडीएम सौरभ मिश्रा , तहसीलदार एसआर देशमुख एवं नगर पालिका सीएमओ कृष्णकांत शर्मा तथा अध्यक्ष संदीप लोधी के अथक प्रयासों से दो दिन के अंदर पेयजल सप्लाई की व्यवस्था सुचारू रूप से कर दी गई है।कलेक्टर अरविंद दुबे के आदेशानुसार एसडीएम सौरभ मिश्रा, तहसीलदार एसआर देशमुख एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कृष्णकांत शर्मा नगर पालिका एवं पीएचई की टीम लेकर सेमरी डैम पर पहुंचे और वहां से सुमेर गांव के पास इंटेक्सबेल तक होने वाली जल सप्लाई का पैदल-पैदल 12 किलोमीटर तक निरीक्षण किया । इन्होंने देखा कि सेमरी डैम से जल छोड़े जाने के बाद इंटकबेल तक कहां पर व्यवधान आ रहा है। उन्होंने पाया कि इंटकबेल से ऊपर की ओर एक किलोमीटर दूर पानी सूख जाने के कारण आगे भरा हुआ पानी नहीं पहुंच पा रहा है । तब प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों ने नदीं से सिंचाई मोटर्स हटाने को कहा तो उन्होंने हटा ली ओर आगे ऊंचाई होने के कारण पानी आगे नहीं बढ़ पा रहा है जिससे वह इंटकबेल तक नहीं पहुंच पा रहा था ।इस व्यवधान को 24 घंटे के अंदर जेसीबी मशीन लगाकर हटवाया गया । इसके बाद पानी बिना अवरोध के आगे बढ़ने लगा अब करीब 2 लाख लीटर पानी इंटरबेल को मिलने की उम्मीद हो गई है।नगर में एक दिन के लिए सप्लाई करने को 60 लाख लीटर पानी की आवश्यकता होती है तो चैनलिंग के माध्यम से लगभग 7 से 8 दिन की प्रतिदिन की सप्लाई का पानी नगर पालिका और प्रशासनिक अधिकारियों की सूझबूझ से एकत्रित कर लिया गया है।इसके अलावा जो नवीन चार ट्यूबवेल खनन कराए गए हैं , उनमें तीन सफल हो गए हैं। उनसे भी पानी इंटकबेल में स्टोर करके फिल्टर प्लांट में पहुंचाकर सप्लाई किया जाने लगा है। एसडीएम सौरभ मिश्रा ने बताया कि नगर में एक ट्यूबवेल का कब्जा हटवाकर नगर पालिका को सौंपा गया । सेमरी नदी में यहां एक बूंद पानी नहीं था वहां आज पानी ही पानी नजर आ रहा है । सभी के सहयोग से इतना पानी एकत्रित कर लिया गया कि नगर में 60 लीटर पानी प्रतिदिन 8 दिन तक सप्लाई किया जा सकता है। कलेक्टर द्वारा 6 नवीन ट्यूबवेल की खनन कराने की अनुमति दी गई थी। उनके द्वारा भी पानी मिलने लगा है ।