वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य किए जाने पर कुछ क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांची सहित क्षेत्र में मेंटेनेंस कार्य होने के कारण रविवार को बिजली बंद रहेगी।जानकारी के अनुसार रविवार को 33 केवी आमखेड़ा फीडर पर मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा। इस मेंटेनेंस के चलते बिजली सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक सांची गुलगांव चौराहा बिलोरी नोनाखेडी आमखेड़ा काछीकानाखेडा सहित आसपास क्षेत्र में पूरी तरह बंद रहेगी ।जानकारी देते हुए कंपनी के सहायक यंत्री मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि विद्युत उपभोक्ता अपने बिजली सम्बंधित कार्य बिजली रहते पूरे कर ले जिससे असुविधा न हो ।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र