दीवानगंज पुलिस का सराहनीय कार्य,घर से भटककर खो गए 7 साल के बच्चे को परिजनों से मिलाया
-कर्क रेखा के पास मिले 7 साल के बच्चे को दीवानगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पहुंचाया परिजनों के पास
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
दीवानगंज पुलिस को सूचना मिली कि एक 7 साल का बच्चा जो घर से रास्ता भटककर कर्क रेखा के पास बैठा है। मौके पर पहुंचे दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल सिंह, आरक्षक सूरज वर्मा बच्चे के पास गए और उससे उसके माता-पिता के बारे पूछा गया। बच्चे ने बताया कि उसके पिता का देहांत हो गया है तो वहीं मां कहीं और चली गई है। बच्चे के घर के बारे में पूछा गया तो उसने अपना पता सूखी सेवनिया के पास मुगालिया कोर्ट का होना बताया। जहां पर उसके चाचा और दादी के पास वह रहता है। दीवानगंज पुलिस चौकी प्रभारी बीरबल सिंह ने तत्परता दिखाते हुए आरक्षक सूरज वर्मा के साथ बच्चे के गांव मुगालिया कोर्ट पहुंचे। जहां घर पर मिली बच्चे की दादी को बच्चे को सुपुर्द किया। वहीं पुलिस की तत्परता से घर से रास्ता भटके बच्चे को परिजनों से मिलवाया। ग्रामीणों द्वारा पुलिस की जमकर सराहना की जा रही है।