-सरपंच विहीन ग्राम पंचायत बनगवां में पंचों की मौजूदगी में तहसीलदार हर्ष सिंह ने बैठक ली, रमेश उईके बनाए गए सरपंच 

सत्येंद्र जोशी रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सांची ब्लॉक की ग्राम पंचायत बनगवां में पिछले 6 महीने से सरपंच नहीं है। सरपंच के नहीं होने से ग्राम पंचायत में विकास कार्य ठप पड़े थे। गांव के लोग नए सरपंच की मांग प्रशासन से कर रहे थे। सीईओ जिला पंचायत अंजू भदोरिया ने इस मामले को गंभीरता से लिया। तहसीलदार हर्ष सिंह ग्राम बनगवां पहुंचे और पांचों की बैठक ली। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सचिव रामबाबू दांगी, भी मौजूद थे। सर्वसम्मति से रमेश उईके पुत्र श्रीराम को सरपंच बनाने की सहमति होने के बाद उन्हें सरपंच की जिम्मेदारी दी गई है। हम बता दें आपके लिए की 6 महीने पहले निर्वाचित सरपंच राजाराम को ग्राम डूमावली में मछली पालन तालाब के मामले में पद से पृथक कर दिया था। तभी से गांव में सरपंच नहीं है। अब इस गांव में रमेश को सरपंच बनाया गया हैं।

प्रशासनिक अधिकारी के अलावा यह रहे मौजूद-- आज सोमवार को ग्राम पंचायत बनगवां में सरपंच के चयन के लिए हर्ष विक्रम सिंह तहसीलदार, पंचायत खंड अधिकारी असैया जी, राकेश गोयल बाबू के द्वारा समस्त पंचों ने सरपंच पद्य पर रमेश उयके को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम पंचायत के सचिव रामबाबू दांगी, सहायक सचिव राजेश कुमरे, सचिव शालिग राम गंगोतिया, केशव गिरी, राकेश गोयल, सैंडोरा चौकी प्रभारी त्यागी जी और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। गांव में सरपंच की व्यवस्था होने पर ग्राम पंचायत के समस्त पंच एवं ग्राम वासियों ने प्रशासन का आभार माना।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र