अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

जिले में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। साइबर ठगों ने अब सोशल मीडिया के जरिये ठगी शुरू कर दी है। ठग खुद के नंबर पर दूसरे की व्हाट्सएप डीपी लगाकर संबंधित के परिचितों से पैसे मांग रहे हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है।सांची विकासखंड के दीवानगंज ग्राम पंचायत के सरपंच गिरजेश नायक की फोटो लगाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है। इस व्हाट्सएप के जरिए शातिर ठग कई परिचित लोगों को मैसेज भेजकर पैसे की मांग की गई। जब इस तरह के मैसेज उनके पंचायत के सचिव रामप्रसाद मालवीय एवं सहायक सचिव के पास पहुंचे तो फोटो सरपंच का ही लगा था मगर नंबर दूसरा था, शक होने पर सचिव और सहायक सचिव ने इसकी जानकारी सरपंच गिरजेश नायक को दी तो उन्होंने कहा कि मेने किसी को मैसेज ही नहीं किया है।नंबर भी मेरा नहीं है, जानकारी लगते ही सरपंच गिरजेश नायक ने इस संबंध में एक शिकायती आवेदन दीवानगंज पुलिस चौकी में दिया है।

दीवानगंज के सरपंच गिरजेश नायक ने सभी से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति उनके नंबर से या अन्य किसी नंबर से उनकी फोटो लगाकर अगर पैसों की डिमांड करें तो उसके साथ किसी भी प्रकार का लेन देन नहीं करें और संबंधित थाने में इसकी रिपोर्ट दें

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28