अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सांची जनपद की ग्राम पंचायत रातातलाई में शुक्रवार को @2047 के तहत सरपंच रघुवीर सिंह मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जनपद इंजीनियर रोहित राजपूत, किशन मीणा, बल्लभदास अग्रवाल, विजय चौकसे, गगन चौकसे, पंकज खतोरिया, राकेश मीणा, सचिव ब्रजेश अहिरवार, रोजगार सहायक शैलेन्द्र मीणा सहित ग्रामीण और अधिकारी मौजूद रहे। सरपंच रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि शासन द्वारा प्रदेश के सर्वांगीण और समावेशी विकास की दिशा में अग्रसर होने एवं वर्ष 2047 तक विकसित भारत के साथ-साथ मध्यप्रदेश को भी विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य से विकसित मध्यप्रदेश @2047 विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। ग्राम पंचायत सहित रायसेन जिले का भी @2047 विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जाना है। इसी के मद्देनजर ग्राम पंचायत स्तर पर भी जनसंवाद, सूक्ष्म स्तरीय चर्चा आयोजित की जा रही है। जिनमें जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, उद्योगों से जुड़े लोगों तथा नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रमों में @2047 विजन के लिए सुझाव, आर्थिक विकास और रोजगार अवसरों के लिए प्राथमिकता क्षेत्र में सुझाव, नारी सशक्तिकरण महिलाओं के लिए, किसान कल्याण के लिए, युवाओं के लिए, जनजातीय विकास के लिए प्राथमिकताएं, फोसक क्षेत्र एवं पहल परियोजनाओं के संबंध में सुझाव लिए जा रहे हैं।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28