-योजनाओं के लाभ से वंचित ग्रामीण बोले पुनः हो सर्वे

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सांची जनपद की ग्राम पंचायत सुनारी सलामतपुर के राजीवनगर बस्ती में 2022 में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन सर्वे किया गया था। इस योजना का उद्देश्य था कि हितग्राहियों को संपत्ति अधिकार के दस्तावेज दिए जाएं ताकि वे अपनी जमीन और मकान के कानूनी मालिक बन सकें। हालांकि, सर्वे के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों के मकान और प्लॉट नक्शे में दर्ज नहीं किए गए, जिससे वे योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि राजीवनगर के वार्ड नंबर 19 और 20 के लगभग 42 घरों को सर्वे के दौरान छोड़ दिया गया। जब प्रभावित परिवार केवाईसी करवाने पहुंचे, तो हल्का पटवारी द्वारा उन्हें बताया गया कि उनके मकान की जगह ग्राम पंचायत सुनारी सलामतपुर में चरनोई की भूमि में दर्ज है। इसी वजह से ग्रामीणों में असमंजस और आक्रोश है। स्थानीय ग्रामीण ने यह भी बताया कि उनके पास सलामतपुर पंचायत से संबंधित सभी दस्तावेज मौजूद हैं और वे कई वर्षों से यहां रह रहे हैं। बावजूद इसके, सर्वे के दौरान उनकी संपत्ति को नक्शे से हटा दिया गया। इस समस्या के कारण उन्हें प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के साथ-साथ पीएम आवास और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। यह स्थिति न केवल ग्रामीणों को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि भविष्य में पंचायत के पट्टे बनवाने और अन्य दस्तावेजी कार्यों में भी बाधा उत्पन्न कर रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी संपत्ति का पुनः सर्वे कराया जाए और उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाए।

यह ग्रामीणों को नही मिल रहा  स्वामित्त योजना का लाभ---उधमसिहं मीणा, नवल सिंह मालवीय, हीरालाल मालवीय, धन्नू लाल, दशरथ भालवीय, जुलेखा,काशीराम मालवीय, अनबर खान, नीलश मालवीय, किशन बाल्मीकि, अशोक मालवीय, मखन सिहं सेन, गोपाल सेन, अनबर अली, रामप्रसाद जाटव, अमन खान, रामकली बाई, बबलू चिड़ार, गणेशी बाई मालवीय, राहुल कुमार, मोनू रैकवार, दीनदयाल पाल, गुड्डू पाल, शब्बीर खान, खिलान सिंह सेन, शमसुद्दीन खान,राजू पाल, मान सिहं,पार्वती बाई, कन्धेदी लाल, कैलाश,मुलचंद जाटव, देवीराम अहिरवार, रतनसिंह राजपूत,आशिक खान, अनीस खान, शिब्बू पाल, शरद नेमा, प्रकाश जाटव, श्यामलाल चिडार शामिल हैं।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28