अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

जिले में प्रधानमंत्री जन मन योजना के क्रियान्वयन के तहत सांची जनपद पंचायत क्षेत्र के दीवानगंज आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी सहायिका एवं मैदानी अमले के द्वारा घर-घर सर्वे किया। साथ ही सर्वे में गांव में उपलब्ध संसाधनों एवं बुनियादी सुविधाओं की जानकारी संकलित की जा रही है। साथ ही आदिवासी परिवारों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, हर घर नल से जल, पीएम आवास, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम जीवन ज्योति योजना, सुकन्या, समृद्धि योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुसुम चतुर्वेदी, गीता नायक, आशा सुपरवाइजर माया प्रजापति, आंगनवाड़ी सहायिका राजश्री वंशकार, ईशा सेहरिया, आशा कार्यकर्ता मानकुमारी शर्मा मौजूद रही।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM