सलामतपुर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा सटोरिया, नगदी सहित सट्टा पर्ची बरामद
-सलामतपुर पुलिस ने किया मामला दर्ज
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
बेरखेड़ी चौराहे पर सलामतपुर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को सट्टा पर्ची व नगदी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सलामतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बेरखेड़ी चौराहे एक व्यक्ति हल्के सिंह पिता नारायण सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी खोहा पर्ची पर हार जीत के अंक लिखकर सट्टा खिला रहा है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने थाने के एएसआई सुनील शर्मा और प्रधान आरक्षक गणेश सिंह रघुवंशी को मौके पर भेजा। बेरखेड़ी चौराहे पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति सट्टा पर्ची लिख रहा है। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा। पुलिस ने पीछाकर युवक को पकड़ा तो उसने अपना नाम हल्के सिंह पिता नारायण सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी खोहा का होना बताया। तलाशी लेने पर युवक के पास से दो सट्टा पर्ची जिसमें हार जीत के अंक लिख रहे थे। और नगद राशि व लीड जप्त की है। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 228 धारा 4 क सट्टा अधिनयम की कार्रवाई की गई है। वहीं बताया जा रहा है कि बेरखेड़ी चौराहे पर अर्जुन ठाकुर सट्टा खिलवाता है। और पकड़ा गया सट्टा एजेंट हल्के सिंह अर्जुन का ही कमीशन एजेंट है। अब देखना यह होगा कि सलामतपुर पुलिस कब तक सट्टा खाईबाज़ अर्जुन ठाकुर पर कार्रवाई करती है।