सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

कस्बा सांचेत में शनिवार को 12 बजे से बाबा काल भैरव की साही सवारी निकली। जिसमें सबसे पहले बाबा काल भैरव मंदिर में अभिषेक हुआ। इसके बाद ढोल नगाड़े के साथ साही सवारी को सबसे पहले मुक्ति धाम पहुंची। वहां पर मरघट पूजन किया गया इसके बाद श्री रामजानकी मंदिर पर पूजन हुआ। इसके बाद मां खेड़ापति माता मड़ में पूजन हुआ और फिर मां हिंगलाज दुर्गा मठ पर पूजन हुआ इसके बाद सजी सबारी काल भैरव मंदिर बापिस आई काल भैरव अष्टमी पर बाबा काल भैरव जी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमे भगवान काल भैरव की भव्य साही सवारी निकाली गई. काल भैरव अष्टमी का पर्व सांचेत मनाया गया जिसमें शनिवार को भगवान काल भैरव का पूजन अभिषेक किया गया. इसके बाद महाकाल के सेनापति काल भैरव को पालकी में विराजित कर नगर भ्रमण के लिए निकका गया. जिनके दर्शन के लिए प्रजा बड़ी आतुर दिखाई दी. सबसे पहले सवारी मंदिर के बाहर निकली, यहां पर पुलिस जवानों द्वारा भगवान की पालकी को सलामी दी गई. इसके बाद भजन मंडली और ढोल धमाके के साथ पालकी नगर भम्रण पर निकली जिसमें मुख्य अतिथि श्री दुर्गा शक्ति पीठाधीश्वर 

अनन्त श्री विभूषित ब्रजशिरोमणि श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर योगी  नवल गिरी जी महाराज श्री पंचदशनाम ( जूना अखाड़)श्री धाम वृन्दावन और षट दर्शन साधू समाज मंडल के अध्यक्ष महंत बाबा कन्हैया दास जी महाराज उदासीन आश्रम मरघटिया महावीर मंदिर शहाजनाबाद भोपाल से उपस्थित हुए साथ ही परम पूज्य गुरुदेव नाना काल भैरव जी महाराज सिद्ध पीठ श्री चामत्कारिक काल भैरव मंदिर सांचेत से साथ ही आसपास क्षेत्र आए भक्त गण साथ ही सांचेत वासियों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र