पुलिस ने किया SBI का निरीक्षण, ग्राहकों को दी समझाईश
-सलामतपुर पुलिस लगातार कर रही है बैंकों का निरीक्षण
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
थाना पुलिस निरंतर कस्बे के बैंकों का निरीक्षण कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी के दिशा निर्देशन में प्रधान आरक्षक मंगलेश मालवीय और आरक्षक शैलेन्द्र ने भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच सलामतपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। और सुरक्षा और व्यवस्थाओं के बारे में बैंक अफसरों से चर्चा की। वहीं खाताधारकों को भी समझाइश दी। पुलिस ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। कोई घटना घटे इससे पहले ही पुलिस ने बैंकों पर सतत निगरानी रखना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि रायसेन पुलिस अधीक्षक विकाश शाहवाल के निर्देश पर जिले भर में सभी बैंकों एवं वित्तीय प्रतिष्ठानों के निरीक्षण एवं संचालकों को निर्देश देने बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रखने और जिन बैंकों में नहीं लगे हैं वहां लगवाने की हिदायत दे रहे हैं। शनिवार को थाना प्रभारी सलामतपुर दिनेश सिंह रघुवंशी ने पुलिस अमले को भारतीय स्टेट बैंक का निरीक्षण करने भेजा और वहां की व्यवस्थाओं को जाना। थाने के प्रधान आरक्षक मंगलेश मालवीय ने बैंक के मैनेजर कृष्णा नरनावरे से सुरक्षा व्यवस्था संबंधी चर्चा उपरांत जिन बैंकों में सीसीटीवी कैमरे नहीं है वहां उन्हें तत्काल लगवाने और बैंक हितग्राहियों को सुरक्षा से राशि निकालने व जमा करने के निर्देश देते हुए ग्राहकों को भी इसके बारे में समझाइश देने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान ही प्रधान आरक्षक मंगलेश मालवीय ने बैंक से रकम ले जा रहे नज़दीकी गांव के किसान को नोट की गड्डी हाथ में ले जाते हुए देखकर उसे सुरक्षित ढंग से अपनी राशि ले जाने की समझाइश दी। और कहा कि आप लोगों की इसी लापरवाही के कारण जिले में लूट व चोरी की घटनाएं हो जाती हैं। इसके साथ ही वहां भीड़ में मौजूद किसानों को भी समझाइश देकर बैंक से पैसों की निकासी में विशेष सावधानी बरतने को कहा है। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक में कुर्सियों की व्यवस्था सही तरीके से होने पर बैंक की सराहना की। इस दौरन बैंक मैनेजर कृष्णा नरनावरे भी मौजूद रहे।
इनका कहना है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शनिवार के दिन कस्बे सलामतपुर की भारतीय स्टेट बैंक का आस्कमिक निरीक्षण किया गया। और बैंक के अफसरों से सुरक्षा व व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा भी की। इस दौरान बैंकों के सीसीटीवी भी चेक किए गए। खासतौर से पुलिस प्रशासन बैंकों पर सख्ती से नजर रख रहा है। ताकि आगे किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो सके। वहीं उपभोक्ताओं को भी बैंक में पैसा जमा करने आते समय और बैंक से पैसा ले जाते समय एहतियात बरतने की जरूरत है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।