SBI क्योस्क संचालक की धोखाधड़ी के खिलाफ रातातलाई के 17 ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

-SBI क्योस्क संचालक 17 मार्च को कर चुका है आत्महत्या
-पिता बोले हमने लड़के के जीवित रहते ही 26 लोगों को 7 लाख रुपए लौटाए थे
-इस मामले में रिज़र्व बैंक और बीसी कंपनी की टीम कर रही है जांच
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
कस्बे में संचालित SBI के क्योस्क संचालक के खिलाफ रातातलाई सहित आसपास क्षेत्र के 17 ग्रामीणों ने लगभग 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में मंगलवार को रायसेन कलेक्टर को शिकायत की है। जबकि क्योस्क संचालक ऋतिक रायकवार 17 मार्च को ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर चुका है। इस मामले में ऋतिक के पिता रामबाबू रायकवार ने बताया कि वह लड़के के जीवित रहते जितने भी खाताधारक उनके पास धोखाधड़ी की शिकायत लेकर आए थे उन्होंने ऐसे लगभग 26 खाताधारकों को कर्ज लेकर 6 से 7 लाख रुपए लौटा दिए थे। जिनके शपथ पत्र भी उनके पास मौजूद हैं। वहीं इस मामले में रिज़र्व बैंक की टीम और क्योस्क का संचालन करने वाली सेव सॉल्यूशन प्रायवेट लिमिटेड कंपनी भी जांच कर रही है। शिकायत करने वाले खाताधारकों ने बताया कि उनके साथ ऋतिक रायकवार ने धोखाधड़ी करके खाते से रुपए निकाल लिए है। जब परिजनों से रुपये मांगों तो वह रुपये वापस करने की जगह उल्टा उन्हें ही फसाने की धमकी देते हैं।
इन लोगों ने की है धोखाधड़ी की शिकायत--मंगलवार को रायसेन कलेक्टर को धोखाधड़ी की शिकायत करने वालों में दानिश खान रातातलाई के 1 लाख 46 हजार, सुरेश चिडार रातातलाई 10 हजार रुपये, आरती चिढ़ार रातातलाई 1 लाख 2 हजार, पलक बाई रातातलाई के 32 हजार रुपये, रूकमणी बाई भरतीपुर गांव 6 हजार रुपये, प्रेम बाई रातातलाई 6 हजार रुपये, अमित अहिरवार रातातलाई 18 हजार 500 रुपये, मालती बाई रातातलाई टोरिय 20 हजार रुपये, हल्की बाई रातातलाई 26 हजार रुपये, प्रेम बाई रातातलाई 10 हजार रुपये, सुर्मिता पवार मेढ़की चौराहा 15 हजार रुपये, सुमन कुमरे सलामतपुर 23 हजार रुपये, रामवति टोरिया रातातलाई 50 हजार रुपये, सुनीता रातातलाई 30 हजार रुपये, अमृतलाल रातातलाई 40 हजार रुपये, सावित्री बाई रातातलाई 35 हजार रुपये और मोहरबाई रातातलाई 20 हज़ार रुपए शामिल हैं।
इनका कहना है।
कस्बे में संचालित क्योस्क सेंटर का संचालन बैंक द्वारा नहीं किया जाता है। इसका संचालन सेव सॉल्यूशन प्रायवेट लिमिटेड कंपनी करती है। इन खताधारकों ने बैंक में भी धोखाधड़ी की शिकायत की है। इस मामले में सेव सॉल्यूशन प्रायवेट लिमिटेड कंपनी और बैंक दोनों ही इन्वेस्टिगेशन कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी और जो क्लेम बनेगा वह भी कंपनी खाताधारको को देगी।
कृष्णा नरनावरे, ब्रांच मैनेजर एसबीआई सलामतपुर।
मेरे लड़के की 17 मार्च को मौत हो गई थी। लड़के के जीवित रहते जितने भी खाताधारक उनके पास धोखाधड़ी की शिकायत लेकर आए थे उन्होंने ऐसे लगभग 26 खाताधारकों को कर्ज लेकर 6 से 7 लाख रुपए लौटा दिए थे। जिनके शपथ पत्र भी उनके पास मौजूद हैं। इसकी जानकारी मेने 8 अप्रैल को रिज़र्व बैंक के अधिकारियों को भी दे दी है। अब लड़के की मृत्यु के बाद कुछ लोग सामने आ रहे हैं अब में इनका विश्वास कैसे करूँ की वास्तविकता में इनको रुपये देना हैं।
रामबाबू रायकवार, मृतक ऋतिक के पिता रातातलाई।