-6 किसानों ने एकमुश्त समझौते के तहत NPA खातों को बंद करने की दी सहमति

अदनान खान भोपाल। एडिटर इन चीफ (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

भारतीय स्टेट बैंक शाखा नीलबड़ द्वारा 25 जनवरी को ग्राम नंदिनी में रात्रि शिविर किसान मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय स्टेट बैंक अधिकारियों द्वारा बैंक की विभिन्न प्रकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान लगभग 80 लाख के ऋण वितरण की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई। जिससे लगभग 16 किसान लाभान्वित होंगे। एवं भारतीय स्टेट बैंक की ऋण समाधान योजना अंतर्गत लगभग 6 किसानों द्वारा एकमुश्त समझौते का फायदा उठाते हुए अपनी पुरानी राशि एनपीए खातों को बंद करने की सहमति जताई गई। उपमहाप्रबंधक लोकेश लवानिया के द्वारा किसानों एवं वरिष्ठ ग्रामीणों को सम्मानित किया गया। अंत में सहायक महाप्रबंधक  राजीव कुमार ने ग्रामीणों एवं किसानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। रात्रि भोज के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान शाखा प्रबंधक आशीष तिवारी ने बताया कि बैंक समय-समय पर ऐसे रात्रि शिविर का कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। जिससे कि किसानों एवं बैंक के बीच संबंध स्थापित हो सकें। कार्यक्रम के दौरान शाखा के स्टाफ मुकेश अग्रवाल, उपप्रबंधक वैभव श्रीवास्तव, क्षेत्र अधिकारी नितिन खडसे, महेंद्र सांवरिया एवं क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से पधारे स्टाफगण अनिल परमार, मुख्य प्रबंधक लाल बहादुर पाल मुख्य प्रबंधक अर्पित पालीवाल प्रबंधक एवं अमित बागोरा प्रबंधक मानव संसाधन उपस्थित रहे।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM