अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सांची जनपद के ग्राम मुड़ियाखेड़ा के शासकीय माध्यमिक शाला प्रांगण में स्थित पुराना पंचायत कार्यालय का जर्जर भवन अब हादसों को खुला निमंत्रण दे रहा है। यह भवन वर्षों पुराना है और अब पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुका है। यहां कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे रोजाना शिक्षा ग्रहण करने आते हैं, लेकिन इस भवन के ढहने का खतरा हर समय बना रहता है। हालांकि गांव में नया पंचायत भवन पहले ही बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन पुराने खंडहर भवन को अभी तक नहीं गिराया गया है। स्कूल के शिक्षकों ने कई बार इस विषय में वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित शिकायत दी है। पंचायत सचिव ने भी बताया कि इस जर्जर भवन को गिराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित पत्र भेजा जा चुका है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। विद्यालय प्रबंधन और ग्रामीणों की चिंता यह है कि अगर यह भवन अचानक गिरा, तो मासूम बच्चों की जान पर बन सकती है। इस लापरवाही के कारण प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। गांव के नागरिकों और विद्यालय प्रबंधन ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस खतरनाक भवन को गिराकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी बड़े हादसे को टाला जा सके।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28