महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल में हुई रंगोली प्रतियोगिता
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
कस्बा सांचेत में स्थानीय महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा स्कूल में ग्यारस पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों ने विभिन्न रंगोलियां बनाईं, जिसमें ग्यारस नो स्मोकिंग और यूनिटी इन डायवर्सिटी शामिल थीं।महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल में ग्यारस पर बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता में सुंदर रंगोलियां बनाकर सबका मन मोह लिया। बच्चों ने अलग-अलग प्रकार की रंगोलियां बनाईं। जिसमें ग्यारस रंगोली, नो स्मोकिंग, यूनिटी इन डायवर्सिटी आदि रंगोलियां सम्मिलित थीं। इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से कक्षा-8 तक के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। स्कूल के प्राचार्य विक्रम लोधी ने छात्र छात्राओं को जीवन में त्योहारों का सही मतलब,जीवन में रंगों का महत्व को समझाया।प्रतियोगिता में छात्र नैतिक मैथिल प्रिंस लोधी सत्यम सेन लालाराम विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।