सत्येंद्र जोशी रायसेन। IND28 हर खबर पर पैनी नज़र

शहर के वार्ड क्रमांक 18 स्थित अली पब्लिक इंग्लिश स्कूल में अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथियों के स्वागत के साथ बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। अली पब्लिक स्कूल में 2024-2025  के क्लास टॉपर्स एवं पूर्व में हुए ऐनुअल फंगशन में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिये अवॉर्ड सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल एडवोकेट सैयद फरहान अली, हाजी अय्यूब कुरेशी सम्मिलित हुए। अली पब्लिक स्कूल के संचालक भाई सादिक खान तथा समस्त स्कूल स्टाफ, शिक्षकों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। उल्लेखनीय है कि शहर के वार्ड क्रमांक 18 चोपड़ा मोहल्ला स्थित खाद्य गोदाम के सामने पिछले चार सालों से चल रहा "अली पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल" उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके शिक्षकों द्वारा बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। यही वजह है कि स्कूल में अत्यधिक एडमिशन हो गए हैं।रायसेन में बहुत ही अच्छी शिक्षा डिसिप्लिन मैनर्स वाला अली पब्लिक स्कूल का दिनांक 15.6.2022 को शुभारंभ हुआ। अली पब्लिक स्कूल रायसेन निरंतर प्रगति कर रहा है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28